Gulzar + Vasant Desai + Vani Jayram :

हमको मन की शक्ति देना
मन विजय करें
दूसरों की जय से पहले
खुद को जय करें

हमको मन की शक्ति देना
मन विजय करें
दूसरों की जय से पहले
खुद को जय करें
हमको मन की शक्ति देना

भेदभाव
भेदभाव अपने दिल से
साफ़ कर सकें
(भेदभाव अपने दिल से
साफ़ कर सकें)

दोस्तों से भूल हो तो
माफ़ कर सकें
(दोस्तों से भूल हो तो
माफ़ कर सकें)

झूठ से बचे रहें
सच का दम भरें
(झूठ से बचे रहें
सच का दम भरें)
दूसरों की जय से पहले
खुद को जय करें

हमको मन की शक्ति देना
मन विजय करें
दूसरों की जय से पहले
खुद को जय करें
हमको मन की शक्ति देना

मुश्किलें पड़ें तो हम पे
इतना कर्म कर
(मुश्किलें पड़ें तो हम पे
इतना कर्म कर)
साथ दें तो धर्म का
चलें तो धर्म पर
(साथ दें तो धर्म का
चलें तो धर्म पर)

खुद पे हौसला रहे
बदी से ना डरें
(खुद पे हौसला रहे
बदी से ना डरें)
दूसरों की जय से पहले
खुद को जय करें

हमको मन की शक्ति देना
मन विजय करें
दूसरों की जय से पहले
खुद को जय करें
हमको मन की शक्ति देना

Comments

Popular posts from this blog

10cc gulp and 24 hour high

Rabbit and Tortoise story in Marathi musical

Madhav Julian and Indiver -प्रेमस्वरुप आई and Zindgi Ka Safar