मौत ….
मौत से सौदा करने का
एक आसान तरीका है,
दूसरो के दिलों में जिन्दा
रख लो…!!
यह शमशान, यह श्राद्ध, यह पुनर्जन्म
एक आसान तरीका है,
दूसरो के दिलों में जिन्दा
रख लो…!!
यह शमशान, यह श्राद्ध, यह पुनर्जन्म
यह कफ़न, यह जनाजा, यह क़ब्र
सिर्फ बातें है ……
सिर्फ बातें है ……
जाना , महसूस किया किसने नहीं
वरना इन्सान तो मौत हर पल जीता हैं
वरना इन्सान तो मौत हर पल जीता हैं
जब याद करने वाला कोई ना हो…!
ज़िंदगी में … और ज़िंदगी के बाद भी
Comments
Post a Comment